आपत्तियों से कैसे निपटें

यहाँ उपेक्षित होने तथा लोगों से निपटने के अच्छे पैसे दिए जाते हैं| 
            - पाॅल जे़न पिल्ज़र

आपत्तियों का अर्थ आप जानते हैं❓
" लोग हमेशा वह नहीं कहते जो उन्हें कहना चाहिए अथवा जो वे कहना चाहते हैं, अत:
$$ लोगों के व्यवहार एवं उनके बातों को अन्यथा न लें | $$

नेटवर्किंग व्यवसाय के लिए आपको जो  प्रो स्पेक्ट्रम " ना " कहते हैं तो यह " ना " उनके अंत:करण (मन) में चल रही खींचातानी अथवा संघर्ष की सूचना देती है | 

आप जानते हैं इस " ना " के कारण, आइये मैं बता रहा हूँ -
1. विफलता का भय
2. अस्वीकृति अथवा उपेक्षा का भय
3. आत्मविश्वास की कमी
4. तथ्यहीन जानकारी, गलत धारणा अथवा ज्ञान का अभाव



महत्वपूर्ण सूचना  *****  यदि आप ऐसे प्रत्याशी को बिजनेस प्लान दिखाना चाहते हैं जो इस व्यवसाय को लेकर पूर्णतः गलत धारणा अथवा नकारात्मक सोच रखता हो तो याद रखें स्वयं ईश्वर भी चाहे  तो उसे बदल नहीं सकता, 
अत: उचित यही होगा कि आप उसे अलविदा कहें तथा नए प्रत्याशी की तलाश में आगे बढ़ जाएं |



हालांकि अज्ञानता कोई पाप नहीं है - यह बस ज्ञान की कमी के चलते जन्म लेता है |

" इस व्यवसाय में लोगों को सिखाने का अच्छा पैसा दिया जाता है |"

Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account