निमंत्रण देने की ऐसे करें तैयारी
ऐसे करें तैयारी
1) तैयार रहें :
सामने वाले व्यक्ति अनेक सवाल पूूूूूछेेेगा
यह तो होना ही है| अत: उनके जवाबों के साथ तैयार रहें| इसके लिए किसी को आमंत्रित करने से पहले " सवाल-जवाबों के द्वारा आपत्तियों से निपटना " सीखना होगा|
2) उत्साहित एवं आश्वस्त बने रहें:
बिज़नेस प्लान से नहीं बल्कि आपके विश्वास एवं उत्साह से प्रभावित होते हैं|
3) संक्षेप में कहें:
अनावश्यक बोलने से बचें! भूलकर भी इनविटेशन को प्रेजेंटेशन न बनाएं| सिर्फ आमंत्रित करें|
4) नियंत्रण बनाए रखें:
अवसर (मौका) आपके पास है न कि उनके पास
प्लान आप दिखाने वाले हैं न कि वो
संचालक आप हैं न कि वो
भूले से भी इन बातों को न भूलें
"सदैव सच बोलें यहाँ झूठ बोलेंगे अथवा बढ़ा- चढ़ा कर बताने की आवश्यकता नहीं है!
Comments
Post a Comment