सफलता के गुण
अपने विश्वास की शक्ति का दोहन करें |
सफलता के का एक गुण - " पहल करना "
अपनी कमज़ोरी को देखें " पहल न करना "
मैं " पहल " क्यों नहीं करते?
मैं असफल होता हूँ ➡
|| मुझे अंदर से यह विश्वास नहीं कि मैं ऐसा कर सकता हूँ, कि सचमुच इस काबिल हूँ ||
|| आत्मविश्वास की कमी के कारण ही अपने मस्तिष्क को अपना विरोधी बनाना ||
मैं खुद को यही बताते हैं कि
- यह काम मैं क्यों नहीं कर सकता ??
जबकि
मैं खुद को यह बताएं -
- यह काम मुझे क्यों करना चाहिए ??
Comments
Post a Comment