विश्वास की शक्ति को इस तरह विकसित करें

विश्वास की शक्ति को प्राप्त करने और विश्वास को दृढ़ बनाने के लिए तीन उपाय किये जा सकते हैं :

1. सफलता की बात सोचें 
 जब कठिन परिस्थिति आए, तो सोचें " मैं कैसे क्या करूँ की जीत जाऊँ "
प्रतियोगिता में " मैं कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूँ "
अवसर मिलते ही  " मैं यह कर सकता हूँ "
" चिंतन प्रक्रिया "  ➡ " मैं इसे कर सकता हूँ और मैं सफल हो जाऊँगा "

सफलता के बारे में सोचने से आप का " दिमाग ऐसी योजना बना लेता है जिससे आपको सफलता मिलती है |"

2. अपने आप को बार - बार याद दिलाएँ कि आप जितना समझते हैं, "  आप उससे कहीं बेहतर हैं |  "
सफल लोग साधारण लोग होते हैं, पर ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने आप पर ***** विश्वास***** होता है, अपनी क्षमताओं पर विश्वास होता है और जो मानते हैं कि वे सफल हो सकते हैं |

***** कभी भी, हाँ, कभी भी, खुद को सस्ते में न बेचें *****

3. बड़ी सोच में विश्वास करें | 
***** आपकी सफलता का आकार कितना बड़ा होगा, यह आप के विश्वास के आकार को तय करता है *****

कभी न भूलने वाली बात 
" बड़े विचार और बड़ी योजनाएँ अक्सर छोटे विचारों और छोटी योजनाओं से आसान होते हैं "

Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account