फोन पर न्यौता देना

अधिकतर निमंत्रण यहाँ फोन द्वारा ही दिए जाते हैं|

शुरुआती काॅल करते समय अपने अपलाइन की सलाह एवं सहायता अवश्य लें|

                                                                        

हैलो श्याम, आप कैसे हैं? मैं रमेश बोल रहा हूँ| काफी समय हो गया बात कीए हुए|
सुनो श्याम अभी मैं थोड़ी जल्दी में हूँ, मुझे जरूरी काम से बाहर जाना है..... लेकिन बाहर जाने से पहले अचानक याद आया इसीलिये आपको काॅल किया| दरअसल मैं GBDD Mr Navneet Sir के साथ एक जबरदस्त प्रोजेक्ट पर काम कर रहा हूँ| क्या आपने पहले कभी  श्री नवनीत जी का नाम सुना है? 

( उत्तर की प्रतिक्षा करें, फिर आगे बढ़ें) 


यह एक बहुत ही सफल तथा तेज़ गति से तरक्की करने वाली कम्पनी है| इसके लिए हम आपके क्षेत्र में कुछ विशिष्ट लोगों की तलाश में हैं...... जो बिज़नेस की समझ तो रखते ही हों, साथ ही दूरदृष्टि भी रखते हों..... कुछ ऐसे लोग जो 2 से 5 वर्षों में अपनी आमदनी में महत्वपूर्ण बदलाव चाहते हों| 

और मुझे तुरंत आपका नाम याद आया क्योंकि मुझे लगता है कि आप कुशल होने के साथ- साथ महत्वकांक्षी भी हैं|

श्याम, मैं जानना चाहता हूँ कि क्या आप अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे में सोचते हैं? 


*****यदि उनका जवाब ' नहीं ' हो तो कहें -
ओह, लगता है कि आप पहले ही से इसमें शामिल हैं|खैर कोई बात नहीं, मेरी शुभकामनाएँ आपके साथ हैं| परंतु मैं समय निकालकर, आपको फोन करके हाल - चाल लेेेत रहूँगा| संपर्क में बने रहें, नमस्कार |

यदि उनका जवाब  ' हां ' हो तो वे पूछेंगे, आप किस बारे में बात कर रहे हैं? 
अब
 " श्याम  , जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया कि मैं  GBDD Navneet Sir जी के साथ काम कर रहा हूँ |  इसके बारे में विस्तार से चर्चा करने के लिए हमें 30-40 मिनट साथ बैठना होगा | हम कब मिल सकते हैं, मंगलवार या गुरुवार? "

यदि श्याम सवाल ( कंपनी का नाम क्या है? 
मुझे अभी बताएं) करें, तो उन्हें कहें -

श्याम, जैसा कि मैंने पहले ही कहा, मुझे बाहर जाना है | मैं आपसे कोई वादा तो नहीं कर सकता क्योंकि यह आपके लिए हो या फिर न भी हो | 
परंतु मैं इतना तो कह ही सकता हूँ कि आपको यह पसंद आएगा, क्योंकि इसमें बहुत पैसा है |



Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account