बहानासाइटिस का इलाज कराएं
यह असफलता की बिमारी है
असफल लोगों को दिमाग की एक भयंकर बिमारी होती है|
चूंकि सफलता का संबंध लोगों से है, इसलिए सफल होने के लिए यह जरूरी है कि आप लोगों को अच्छी तरह समझ लें |
" हर असफल व्यक्ति में यह बिमारी बहुत विकसित अवस्था में पाई जाती है | और ज्यादातर "आम " आदमियों में यह बिमारी थोड़ी-बहुत तो होती है |
***** हम आम आदमी ही हैं..... और हमें सीखने की करने की जरूरत है |
बहानासाइटिस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा लें | यह इसलिए जरूरी है, क्योंकि यह एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को जिंदगी भर सफल नहीं होने देती |
चार प्रकार के बहानासाइटिस :-
1) सेहत
2) बुद्धि
3) उम्र
4) क़िस्मत
सेहत के बहानासाइटिस से बचने के चार तरीक़े
1) आप किसी बिमारी के बारे में जितना ज़्यादा बात करेंगे, चाहे वह साधारण सी सर्दी ही क्यों न हो, वह बिमारी उतनी ही बिगड़ती जाएगी |
बुरी आदत " अपनी खराब सेहत के बारे में बात करना और बार बार ऐसा ही करना |"
2) अपनी सेहत के बारे में फालतू चिंता करना छोड़ दें |
3) अपनी सेहत के लिए कृतज्ञ हों |
एक कहावत " मैं अपने फटे हुए जूतों को लेकर दु:खी हो रहा था, परंतु जब मैंने बिना पैरों वाले आदमी को देखा तो मुझे ऊपर वाले से कोई शिकायत नहीं रही, इसके बजाय मैं कृतज्ञ हो चला |"
4) " जंग लगने से बेहतर है घिस जाना |" अपने जीवन का पूरा आनंद लें |
Comments
Post a Comment