Mobile safety from Rain and Sun Bike ride

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम संदीप कुमार है मैं बेगूसराय बिहार से हूं मैं भाई जब चलाया करता था तो मैंने देखा कि बहुत बड़ी समस्या यह आती है कि मेरा मोबाइल बहुत गर्म हो जाता है बारिश में भीगने का खतरा होता है तो उससे बचने के लिए मैंने एक तरकीब लगाई मैंने काफी सोचा और बहुत मंथन के बाद यह देखा कि अगर मेरे हैंडल पर वेल्डिंग के जरिए दो रोड साइड से खड़े हो जाए और उन पर कुछ ऊपर से कवरिंग हो जाए तो वह जो है बारिश और धूप दोनों से बचा देगा मेरे मोबाइल को और मैंने उसे कर दिखाया और आज मैं खुशी-खुशी अपनी बाइक चला रहा हूं और मोबाइल सामने में मोबाइल होल्डर में लगा कर चलता हूं कहीं कोई दिक्कत नहीं है आप वीडियो देख सकते हैं जो मैंने नीचे मैं दिया हूं धन्यवाद|






Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account