मेरी दैनन्दिनी

Art of life
मेरी दैनन्दिनी
 November 13, 2023
      * यहाँ जो भी लिखा है वह मेरे रोजमर्रा की गतिविधियों को दर्शाता है | आपको हो सकता है बहुत सी महत्वपूर्ण बातें सीखने के लिए मिले| धन्यवाद|* मेरा परिचय -

              13 नवंबर 2023
आज 13 नवंबर 2023 पहली बार मेरी बेटी अकेले गई इ रिक्शा से बेगूसराय स्टेशन से अपने विद्यालय | आज एक और घटना हुई मेरे व्यापारी मित्र के बच्चे लगभग नौ साल 
वह : अंकल आप मुझे पहचान रहे हैं
मैं : हाँ
वह : एक टिकट कटा दिजिए बेगूसराय से पटना
मैं : जरूर
( मुझे बड़ा मायूस लग रहा वह जैसे बचपन छीन गया है)       

                     14 नवंबर 2023
आज सुबह समय पर हुई | मैं थोड़ा देर से जगा | मेरी पत्नी की तबियत ठीक नहीं है  शरीर में दर्द ठंढ लगना, सर्दी खांसी कुछ खाई भी नहीं | मेरा ज्यादा समय पाटलिपुत्र में बीत रहा है | बेटा फोन किया बात हुई | 
वही बात आप कैसे हैं? क्या खाये? मम्मी और आप बेगूसराय कब आ रहे हैं? 
छठ्ठ पर्व में हमें बेगूसराय जाना है |
मैं कुछ रुपये कमाने पटना चला आया..... 2022 में
आज भी संघर्ष जारी है..... कई बार तो हफ्ते हफ्ते बीत जाते हैं.... पर रुपये नहीं कमा पाता... 
हम दोनों मिलकर भी काम कर रहे हैं फिर भी यहाँ का खर्च उठाना बहुत कठिन है | 
                      15 नवंबर 2023
सुबह तकरीबन 7 बजे जग गया |


यह रेलगाड़ी रोज पाटलिपुत्र से सहरसा जाती है 

पत्नी को जनहित एक्स्प्रेस से बेगूसराय पाटलिपुत्र स्टेशन पहुँचा कर | मैं अपने कर्म भूमि आफिस चल पड़ा

मेरा रजिस्ट्रेशन नंबर  BR287955769 
आज एक रुपये भी कमाई नहीं हुई | मेरा काम सलाहकार का है कुछ लोग मुझे दलाल कहते हैं कोई मुझे एजेंट कहता है कोई कुछ भी कहता है पर किसी के पास रोजगार दिलाने की क्षमता नहीं है | 
16 नवंबर 2023
आज दो ऐसे लोगों से मुलाकात हुई जो नौकरी दिलाते हैं प्राइवेट सेक्टर में मैंने नौकरी के लिए एक प्राइवेट व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुआ है इंडिया में जॉब के लिए मैंने बनाया है जॉब्स इंडिया और विदेशों में नौकरी के लिए मैंने बनाया है जॉब एब्रॉड इन्हीं ग्रुपों में मैं शेयर करता हूं नौकरी की नोटिफिकेशन और जिन्हें जुड़ना होता है वह इसके लिंक के थ्रू जुड़ जाते हैं

विदेश की नौकरी पाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जोड़ सकते हैं
  क्लिक    

अपने देश में नौकरी की सूचना के लिए ब्लू लिंक पर क्लिक करें
job India notifications

रात में 11 बजे बाइक का पिछला पहिया पंचर स्थान RPS MORE पटना तभी मैं मुहम्मद अफज़ल जी को फोन लगाया तकरीबन 2 घंटे के प्रयास के बाद सही हुआ और मैं अपने रूम तक पहुँच गया 2 बजे उनका संपर्क जानने के लिए क्लिक करें 
24 घंटे सेवा में उपलब्ध पंचर सही करने के लिए पटना में

18 नवंबर से आज तक 26 नवंबर तक काफी व्यस्त रहा हूँ मैं|
27 नवंबर 
 आज मैं अपने काम पर गया और जो लोग मिलने आने वाले थे वह नहीं आए पर कोई बात नहीं ऐसा होता है जीवन में किसी कारणवश नहीं आए कुछ नए लोग मेरे काम में दिलचस्पी लिए मैं काम करता हूं लोगों को मौका बताता हूं नौकरी के अवसर लोग अप्लाई करते हैं इंटरव्यू देते हैं पास होते हैं और फिर अपने देश से बाहर या अपने देश में नौकरी पाते हैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोर्सेज होते हैं वह मैं विद्यार्थियों को बताता हूं और वह अपनी डिग्रियां हासिल करते हैं यही काम है मेरा|
28 नवंबर
आज का दिन काफी तंग रहा मैं यात्रा जो है मोटरसाइकिल से किया करता हूं जैसा कि मैंने बताया बेगूसराय से पटना में मोटरसाइकिल से ही आया छठ के बाद लगन का समय था तो वक्त भी ज्यादा लगा 3:00 बजे चला रात्रि 9:30 पहुंचा और इधर मैंने देखा कि मेरी बाइक का माइलेज खराब हो गया है लगभग 107 रुपए लीटर पेट्रोल है और उसमें मात्र यह दे रहा है 30 किलोमीटर का माइलेज |
मिस्त्री से मिला वह बोला कि बाद में लिए ठीक कर दूंगा पूरा दिन पासपोर्ट ऑफिस के पास भी था और शाम को घर आ गया| कोई काम नहीं हुआ एक रुपये भी नहीं कमाया | आज ही से मेरी पत्नी ने मेरे स्वास्थ्य के लिए आधा लीटर दूध लेना शुरू किया|

29 नवंबर
पूरा दिन पासपोर्ट आफिस पाटलिपुत्र में बितता है | अज़ीब सा लगता है किसी अनजान व्यक्ति से मिलना और फिर यह जानने का प्रयास करना कि वह जिस काम से आया वह हुआ या नहीं | 0.1% लोग बात करने के लिए तैयार होते हैं और डर के कारण बहुत लोग सही बात नहीं हैं बताते |
मेरा काम अज़ीब सा है |
मुझे लोग एजेंट कहते हैं | कभी मैं शिक्षक हुआ करता था फिर रेडिमेड व्यवसाय भी किया फिर नेटवर्क मार्केटिंग फिर ज़मीन बिक्री में लगा उसके बाद अभी पासपोर्ट अप्लाई करवाना दूबई, साउदी, यूरोप, रसिया, जर्मनी इत्यादि देशों से आने वाले नौकरी के बारे में अनजान लोगों को बताता हूँ |
शाम में फिर से पढ़ाने का मन है |

30 नवंबर 
आज पासपोर्ट आफिस में 270 रुपये कमाया मात्र 
Fibrex नाम की विदेशी कंपनी कु वैकेंसी आई है| 
14000 वीज़ा आ रहा है | अली खान, रेहान, सहनेबाज इत्यादि लोगों से बात हो रही है | यह सब जो विदेश जाने के लिए इच्छा रखते हैं उन्हें भी डर लगता है कितना भी जान पहचान क्यों ना हो फिर भी माहौल या हो गया है सही में भी कोई आदमी काम कर रहा है तो उसे पर भी शक बना रहता है|
01 दिसंबर
1 दिसंबर 2014 को ही मेरे मित्र की शादी हुई थी तो जैसे ही मेरी आंख खुली मैंने उसे मैसेज कर दिया शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई फिर अपने काम में लग गया | वही पासपोर्ट और वीजा के काम अपने ऑफिस गया और देखा कितना का काम रुका हुआ दिसंबर के पहले सप्ताह में उसे काम को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा|
2 दिसंबर
पटना में ही रहा बच्चों के पास नहीं गया जवाब दे ही बहुत है मेहनत कर रहा हूं लेकिन वह हो नहीं रहा जो होना चाहिए लोग मुझसे मिलते हैं बात करते हैं उन्हें मुझ पर विश्वास भी है पता नहीं फिर क्यों पीछे हट जाते हैं इसके पीछे मुझे कोई कारण ही नहीं पता पता|
दुनिया में ऐसा ही हो रहा आजकल सही चीज पर भी लोगों को विश्वास नहीं होता और इसी का फायदा दूसरे लोग उठा लेते हैं अब कहा जाए फायदा क्या तो वह यह है कि जहां भोले भाले लोग सही लोगों पर विश्वास नहीं करते ठग लोगों पर ज्यादा विश्वास कर लेते हैं और अंत में ठगी के शिकार होते हैं|
3 दिसंबर 2023
समय बिता गया आज रविवार है घर में साफ सफाई का काम होता है कपड़े की धुलाई होती है उन सबको करने के बाद घर से बाहर निकाल कम पर फिर वापस आ गया और अभी बैठकर मैं ब्लॉगिंग कर रहा हूं बहुत बेरोजगारी है इस दुनिया में कल रात मेरी मुलाकात श्री अशोक जी से हुई  वे शिक्षक है मैंने उनसे अपनी बात की कि मुझे भी पढ़ने का मन करता है बेगूसराय में पढ़ाया करता था यहां भी शुरू करना चाहता हूं उन्होंने मुझे नंबर दिया अपना और हम दोनों ने एक दूसरे का नंबर मोबाइल में संरक्षित कर लिया आज उनसे बात करनी है 13 दिसंबर को एक सामाजिक कार्यक्रम होने वाला है जिसके लिए मैं घर में बैठकर ही अपने मोबाइल फोन पर पड़े संपर्क से सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं और उन्हें व्हाट्सएप से संदेश भेज रहा हूं सामूहिक विवाह होने जा रहा है वह सेवा समिति बेगूसराय के द्वारा यह बहुत अच्छी पहल है मुझे सहयोग करना पसंद है और अंतिम सांस तक सहयोग करता रहूंगा मेरा मोबाइल नंबर है 6205 234464 कृपया व्हाट्सएप पर ही संपर्क करें फोन कॉल ना करें|

आज मुलाकात हुई श्री विकास सिंह आइ बी में ज्वाइन करने जा रहे थे दानापुर से पुणे उन्हें ज्यादा रुपये कमाना पसंद नहीं उनके पिताजी ठेकेदार हैं | तब वो नौकरी के लिए मेहनत किये और आज उन्हें नौकरी मिल गई|
4 दिसम्बर
सुबह जैसा होता है वैसा ही रहा एक बात अजीब सी है दिसम्बर चल रहा है और ठंडी का नामोनिशान नहीं है| जलवायु परिवर्तन हो गया शायद कुछ साल बाद ठंडी को बच्चे केवल किताबों में पढ़ेंगे|दिन में 11 बजे पासपोर्ट आफिस के लिए निकल पड़ा रास्ते में वीज़ा आफिस में काम था वहाँ भी गया| मालूम हुआ जो इंटरव्यू होना था  fibrex UAE का उस का अभी poe नहीं मिला है| जैसे मिलता है वैसे ही इंटरव्यू होगा| वहाँ से अपने बाइक से पासपोर्ट आफिस के लिए चला | जैसे ही अपने आफिस पहुँचा देखा जै वहाँ काम करते हैं उन्हें चोट लगी हुई है कारण मालूम किया तो बस एक ही बात मालूम हुआ
 " दो लोगों की लड़ाई में बिच बचाव करने गये और अपनी पिटाई करवा ली"|

पूरा दिन खड़ा रहा एक रुपये नहीं कमाया| जो काम देने वाले थे वो भी बहस करने लगे| गारंटी खोज रहे थे| अक्सर अनजान लोगों के लिए काम करने में ऐसा होता है| शाम में भूख लगी तब गुपचुप वाले से 20 रुपये का उधार में गुपचुप खा लिया |रात में घर वापस आ गया|
5 दिसम्बर
आज सुबह रोजाना की तरह नींद से जगने के बाद अपने काम में लग गया| मोबाइल चार्ज में लगाना, साथ में वाटसएप पर मैसेज पढ़ना टिप्पणी करना| नई नौकरी लोगों को शेयर करना| 
विदेश जाने के लिए इच्छुक लोगों को सही मार्गदर्शन देना | तैयार हो कर मैं चला काम पर पहले वीज़ा आफिस fibrex uae के लिए कुछ उम्मीदवार दिये| नई वैकेंसी के बारे में पुछताछ किया | 
कुछ लोग मुझसे educational courses के लिए सवाल करते हैं तो उन का भी मैं देख लेता हूँ|
बी टेक, बी ऐड, एवं अन्य कोर्सेज प्राइवेट यूनिवर्सिटी से करवाने वाले लोग से संपर्क में रहता हूँ|
" प्राइवेट काम करने वाले लोग ऐसे ही कुछ करते हुए किसी तरह जीवन जी रहे हैं "
आज भी पासपोर्ट सेवा के लिए मूझसे कोई संपर्क नहीं किये | छठ पर्व के बाद से अब तक कोई नहीं| समय रहता है तो एक सेवा मैं देता हूँ पटना में टूर ट्रैवल की | इसी क्रम में मेरी मुलाकात हुई | Damro  furniture company में नौकरी कर रहे प्रीतम जी पूर्णिया वाले|
इन्होंने बताया यदि लड़का काम करने वाला है तब वैकेंसी होती है इनकी कंपनी में |

Sunil Sir अभी इन्होंने बताया कि SRM university में बी टेक का एडमिशन के लिए काउनसलिंग चल रहा है | 2024-2028 session

शुभ रात्रि|
6 दिसम्बर
मेरा यूट्यूब चैनल भी है जहाँ पर मैं एडवर्टाइजमेंट करता हूँ | लिंक दे रहा हूँ|
यूट्यूब चैनल लिंक पर प्रचार करवाने के लिए

7 दिसंबर

क्रांतिकारी जतींद्रनाथ मुखर्जी का जन्म आज ही 1879 में अविभाजित भारत के नदिया जिले (अब बांगलादेश में) हुआ था| 
1906 में गाँव में घुस आए बंगाल टाइगर को अकेले ही मार डाला और बाघा जतिन उपनाम मिला|
(आप ola कंपनी में स्वयं को रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें) 
मैं आपको रिफर कर रहा हूँ आप पहले मेरा नंबर लिख लेंगे 6205234464) 
To join ola click

सुबह में डियूटी जाने के लिए तैयार हुआ | बाइक पंचर हो गई| पंचर मिस्त्री के पास गया चेक करने के बाद मालूम हुआ कि ट्यूब में पांच पंचर नवंबर में ही नया ट्यूब लिया था| टायर ट्यूब दोनों बदलना पड़ा मेरे पास मात्र 70 रुपये थे | फोन पे में मात्र 255/- और खर्च हो रहा था 850/- | आनलाइन पेमेंट न आ रहा था और न जा रहा था | मैं परेशान हो गया | कुछ समझ नहीं आ रहा था किसी तरह बात कर उधार बना कर निकल गया | शाम फिर से पंचर हो गया 100 रुपये फिर खर्च हो गए| रात वापस आए मन उदास रहा|

8 दिसम्बर
सुबह से काम कर रहे थे | दिन में तमिलनाडु से फोन आया की हमारे कंपनी को उम्मीदवार दें विदेश में नौकरी करने वाले | मैंने कहाँ बिना मिटिंग के कोई काम नहीं होगा| फिर एक उम्मीदवार जिसने मेरी पटना आफिस में अपनी मर्जी से विदेश जाने के लिए दस्तावेज जमा किये थे कुछ दिन पहले अब वे अपने दस्तावेज मांग रहे थे तो मैंने बता दिया रविवार को आफिस से आकर ले जाएं| आज एक मौका मिला मुझे दिघा घाट पटना में तभी मैंने फटाफट वीडियो बना लिया | वीडियो यहाँ उपलब्ध है  
मेरा काम ऐसा ही चलता है| शाम में मेरा बेटा फोन किया वह अपने विद्यालय में पढ़ाई नहीं हो रही है| वह अभी नवमी कक्षा में है| विद्यालय के भरोसे नहीं रहना है |
9 दिसम्बर
जय जय जय बजरंगबली दिन का शुरुआत हुआ |आज मेरे आफिस में छुट्टी रहती है | कुछ लड़कों का  CV कंपनी के HR को भेजा , कुछ पासपोर्ट संबंधित समस्या बताये, मैं इन सबको करने के बाद चल दिया अपनी पत्नी के साथ एल सी टी घाट 
ॐ भूर्भुवः स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धिमही धियो योन: प्रचोदयात्|| 
251 वां महायज्ञ गायत्री परिवार के तरफ |
कुछ वीडियो बनाया | पहली बार 24 गायत्री माताओं की प्रतिमा देखी | पहली बार ऐसे  विशाल यज्ञ देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ| 

फिर हमलोग गांधी मैदान गेट नंबर सात के तरफ चल दिए| कशमीरी मेला खरीदने | वहाँ पहुंचे भूख लगी हुई थी| वहीं पर एक समाजसेवी मात्र 20 रुपये में भोजन करवा रहे थे| हम दोनों ने भोजन किया और कशमीरी मेला में चल दिए| 100 ₹ से 2000₹ तक के सामान उपलब्ध थे| हम दोनों को ज्यादा कुछ समझ नहीं आया| तब हम चल दिए| खेतान बाज़ार | वहाँ खरीदारी की | 
वापस लौटने के क्रम में फिर LCT घाट गए| और तकरीबन 12 हजार श्रद्धालुओं से भरा था स्थान| दान किया प्रवचन सुना | अब बारी थी प्रसाद ग्रहण करने की | पत्नी कुर्सी पर बैठी रहीं और मैं लग गया कतार में| 2 घंटे में पहुँच गया माँ भगवती भोजनालय | इस बीच बहुत बातें हुई गया जिले के श्रद्धालू मुझे दीक्षा लेने के लिए कह रहे थे | कतार के बीच में घुस रहे लोगों के लिए अच्छे वचन भी कह रहे थे|
 " हम बदलेंगे युग बदलेगा "
वे कमियाँ खोज रहे थे और मुझे बता भी रहे थे| जब प्रसाद मिला ( पूड़ी, हलवा और सब्जी) तब मैं वहाँ से बाहर चला गया| मुख्य द्वारा के पास | धन्यवाद मोबाइल का जो मेरी पत्नी मुझे मिल गई | वह परेशान होकर मुझे फोन कर रही थी और मेरा दोनों हाथ व्यस्त होने के कारण मैं उससे बात नहीं कर पा रहा था| स्कूटी पर प्रसाद रख कर बात किया| इसी दौरान एक कुत्ता वहाँ मेरे पास खड़ा प्रसाद की तरफ देख रहा था| मैंने भी झट से एक पूड़ी दी वह उस खाने लगा| फिर मैं और मेरी प्रसाद ग्रहण कर बाइक से घर के तरफ चल दिए|
10 दिसम्बर
सच में मेरा ज्यादा समय मोबाइल में बीता | यह एक क्रांतिकारी खोज है जो " दुनिया मुठ्ठी में कर रही है "

मोबाइल के इस्तेमाल से हम अपनों से एवं नये लोगो से संपर्क बनाये हुए हैं |सोशल मीडिया में करोड़ों लोग अपना एकाउंट बनाये हुए हैं| जब आंख खुले तभी इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, वाटसएप इत्यादि का इस्तेमाल खूब हो रहा है| 
मैं भी इन सबसे दूर नहीं|
आज यह जो डिजिटलीकरण है हम सब पर छाया हुआ है| रविवार दुखद खबर से शुरू हुआ सड़क दुर्घटना की खबर| उसके बाद अपने काम में मैं लग गया| कपड़ों की सफाई| कुछ वीडियो अपलोड किये अपने यूट्यूब चैनल पर| बच्चों से दूर हूँ उनसे बात किया| फिर कमरे से बाहर नये लोगों से मुलाकात की नये संपर्क जुड़े| पी एन बी बैंक में काम कर रहे युवा से| शुभ रात्रि पटना| 
11 दिसम्बर
आज आफिस देरी से पहुंचा | पहली बार फोटो स्टेट मशीन चलाने का अनुभव हुआ| ग्राहक ने ख़ुद ही किया और मुझे सीखाया भी | 
सच में 

"सीखने की कोई उम्र नहीं है होती"
आनलाइन कमाई कैसे हो यह देखा| फिर एक उम्मीदवार का फोन आया कुवैत की वैकेंसी के सिलसिले में|

संध्या को मैं आफिस से बाहर नये लोगों से मिलने निकला| और रात में 12 बजे अपने पटना के किराये के मकान पहुँच गया|
12 दिसम्बर
सुबह सुबह योगदान का मैसेज आया है बहुत खुश होता हूँ जब समाज के लिए कुछ कर पाता हूँ|

101 रुपये का दान सामूहिक विवाह के लिए|


समय बड़ा अजीब होता जो हम सोचते हैं वैसा कभी नहीं है होता |
दिन में कोई कमाई नहीं हुई | संध्या में भी कुछ नहीं |
13 दिसंबर को सामूहिक विवाह में जाने की पूरी इच्छा रही लेकिन धन अभाव में सब कुछ थम गया|
13 दिसंबर
सुबह से काम में लगा रहा बहुत मुश्किल से कुछ सौ रुपये हुए लेकिन खर्च अधिक रहा |एक नया केस हाथ में लिये | काम पूरा होने पर कुछ रुपये मिलेंगे | मैं स्वयं भी नौकरी की तलाश में हूँ और लोगों को नौकरी की सूचना देता हूँ| तकरीबन कुछ दिनों पहले पंचर मिस्त्री का उधार रखा हुआ में 200 रुपये दे दिए| मुझे किसी उधार रखना पसंद नहीं है लेकिन

 " समय से ज्यादा बलवान कोई नहीं है होता "
14 दिसंबर
 सुबह पटना मैराथन के बारे में जाना बिस्कोमान पटना गांधी मैदान के पास| उसके बाद वहां से मैं पासपोर्ट ऑफिस की तरफ आ गया और नई-नई वैकेंसी देखने लग जो पासपोर्ट बनाने आते हैं उनमें से कुछ लोगों से मिला और उन्हें अपने बारे में और अपने काम के बारे में बताया शाम हुई और मैं अपने घर की ओर बढ़ा रास्ते में एक ट्रक ड्राइवर मिला जो रास्ता ढूंढ रहा था लगभग डेढ़ घंटे के मेहनत करने के बाद मैं उसे उसकी जगह तक पहुंचा दिया वह बड़ी वाली ट्रक राजस्थान जोधपुर से लेकर आया था आर पी एस मोड पटना उसको पहुंचने के बाद में अपने घर चला गया वह कह रहा था अपने 10 साल के तजुर्बे में पहले उसे शरीफ आदि मिला|
15 दिसम्बर
सुबह हो गई आप सब जग गये होंगे| हवा में कनकनी है पटना में प्रदूषण बहुत है | आज शुक्रवार है वीज़ा आफिस बंद रहता है | पासपोर्ट आफिस चल दिए| 23 दिसम्बर को इंटरव्यू है बनारस में | 
दिन में मात्र एक कैंडिडेट मिला जिसे RPO MAURY ALOK लेकर जाना था | समय कम था मात्र 15 मिनट फटाफट उसके डाक्यूमेंट्स का फोटो काॅपी निकाल कर| बाइक से पहुंचा दिया| 
सागर नाम था|
अब वह विदेश जाने की लिस्ट में जुड़ गया| मेरे आफिस से जाएगा या नहीं यह कन्फर्म नहीं है|

जा भी सकता है..... 
नहीं भी जा सकता है|
संध्या में कई नये लोगों से मुलाकात हुई| हर किसी के पास एक पक्की नौकरी थी और मैं बिना नौकरी वाला | पटना जंक्शन पर एक भारतीय नौसेना के जवान मिले पोर्ट ब्लेयर जा रहे थे| उन्हें वहाँ मन नहीं लगता लेकिन नौकरी तो करनी पड़ेगी|
शुभ रात्रि |

16 दिसम्बर
सुबह हो गई जय श्री राम ||
आज रोज की तरह अपना काम करने के बाद आफिस की तरफ चल पड़ा 12 बजे से 3 बजे तक काम करना है | उम्मीदवार से विदेश में आ रही नई वैकेंसी पर बात करना| 
इज़राइल की वैकेंसी आई है " कृषि में काम करने वाले " जाने में खर्च लगभग 8 लाख और महीने की आमदनी 1.20 लाख से 1.60 लाख | पांच साल बाद पेंशन और इज़राइल सरकार से सभी सुविधाएं मिलेंगी|
मुझे पिता जी और माता जी की याद आती है| लेकिन क्या करूँ जीवन में जो लिखा है उसे कोई नहीं मीटा सकता है|
"कुछ मैं गलत कुछ तुम गलत" 
यही तो है जिंदगी |
"उलझे मन पूजा न होता है"

दिन में जयंत जी से अपने आफिस में मुलाकात हुई नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स पर बात हुई| व्यवसाय लोन पर भी बात हुई | 
फिर हमलोग अपने काम के लिए वहाँ से चल दिए| 
17 दिसम्बर
आज रविवार है और परीक्षा देने वाले उम्मीदवार पटना आए हुए हैं| पूरा पटना अस्त व्यस्त है | हर तरफ सड़क जाम का नज़ारा है| वैसे आज मुझे वीज़ा संबंधी कोई काम नहीं रहता लेकिन 40 plumber की इंटरव्यू होने वाली है | जो आफिस ले लेगी| लोगों से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ | एक परिक्षार्थी से मुलाकात हुई| वह बहुत कुछ बता रहा था| कैसे बिहार में दरोगा के लिए सीट बिकी हुई है 20 लाख में| क्यों परीक्षा केंद्र शहर से दूर हो रहा है? उम्मीदवार को पहुंचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है| 
संध्या में गोला रोड पटना के अंसुमन पांडे से मुलाकात हुई वह 23 साल का मात्र तीन साल में regional manager बन गया ( मुझे हजम नहीं हुआ यह बात) लेकिन सुनता रहा| दिन में जयंत जी से मुलाकात हुई| सीतामढ़ी के डाक्टर साहब से बात हुई फोन पर उद्योग ऋण के संबंध में|

जयंत जी के माध्यम से एक उम्मीदवार को नौकरी मिलने वाली है| दूसरा उम्मीदवार को भागलपुर में वेदिका फाइनेंस में नौकरी मिल गई है|
18 दिसम्बर
आज सोमवार है लेकिन रात में एक बजे सोने के कारण सुबह देर से नींद खुली| फिर तैयार हो कर | अपने आफिस की तरफ चल दिया| 
आज मेरे पास Croatia, Poland, Italy, chez republic , Israel की वैकेंसी आई है|
दिन  में एक रुपये भी नहीं कमाये| 
आप मुझे संपर्क कर सकते हैं वाटस एप पर देश विदेश में नौकरी के संदर्भ में 6205234464 पर |

बहुत मेहनत का काम है विदेश में नौकरी लगवाने या अपने देश में नौकरी लगवाने कुछ अनजान लड़के होते हैं उन्हें अपने देश से जैसे बाहर भेजना है समस्या यहां आती है कि एक तो उन्हें हम पर विश्वास होता नहीं है दूसरा यह कि वह यहां बोलते कुछ है और आगे करते कुछ |
रात मुलाकात हुई आदित्य जी से गणित के शिक्षक हैं | सज्जन व्यक्ति हैं|
19 दिसम्बर
उसे समय भी परीक्षा लेता है और यह परीक्षा का ही घड़ी चल रहा है काफी संघर्ष है मैं हार नहीं बस मेहनत कर रहा हूं वक्त बहुत कम मिलता है 19 दिसंबर की बात में 22 दिसंबर को लिख रहा हूं यही से आप समझ सकते हैं की कितना व्यवस्त हो गया
कभी सोचा भी नहीं थी कि ऐसा भी समय आएगा की बहुत कुछ करने के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा शरीर इतना थक जाएगा की काम ही नहीं हो पाएगा पुराने जो कुछ उधर थे उनको चुका दिये और नये उधार मुंह फाड़कर खड़े हैं|
बस ऐसे ही जिंदगी है|

20 दिसम्बर
ठंडी का मौसम है बहुत परहेज से रहना होता है मोटरसाइकिल चलाना इस मौसम में धीरे धीरे और सावधानी से |
लोगों को बहुत जल्दबाज़ी रहती है हम सही चल रहे हैं और उनकी हड़बड़ी से टक्कर हो ही जाती है|
कभी कभी मैं भी गलती कर देता हूँ|
बाइक स्टार्ट करते समय एसिलेटर नहीं लेना चाहिए सभी ऐसा बताते हैं| पर आज मालूम हुआ ऐसा करने से स्पार्क पल्ग साॅर्ट कर जाता है|
किशनगंज के एक लड़के का आज काम हुआ| 200 ₹ कमाई हुई| भाई साहब ऐसा ही मेरी जिंदगी चल रही है| समय समय की बात है| 
एक नया काम मधुबनी जिले के सज्जन का मिला | कोशिश होगी उन का भी काम हो जाए|
आज जी पी एस काम नहीं कर रहा था नये लोकेशन पर जाने में काफी समस्या हो रही थी|
21 दिसम्बर
आज का दिन तो गज़ब का रहा आशियाना में शैलेंद्र जी से मुलाकात हुई थी और आज उन का काम हुआ अफसोस और खुशी दोनों है यह बाद में बताऊंगा| अभी खुशी इसीलिए की उन का रुका हुआ काम हो गया| लेकिन उनका पासपोर्ट जो बना है वह निरीक्षण का पासपोर्ट बना है कि वह पढ़े लिखे नहीं है इसी बात का अफसोस है और जिनका अनपढ़  का पासपोर्ट बना है उनको खर्चा हर जगह ज्यादा लगेगा है सैलरी भी महीने में कम मिलेगी |
चलिए वो उन का टेंशन
मुझे फिर नये अप्लाई करने वाले मिल गए और मैं उनके काम में लग गया |
22 दिसम्बर 
कुछ खास नहीं रहा इज़राइल की वैकेंसी आइ हुई है उम्मीदवार पूछ रहे हैं और मुझे जानकारी नहीं है तब मैं क्या बताऊँ| 
दिन गुज़र गया आधार सुधार केंद्र पर लेकिन काम नहीं हुआ बार बार अधिकारी कह रहे थे जन्म प्रमाण पत्र डुप्लीकेट है|
23 दिसम्बर 
रांची से क्षेत्रीय रोजगार देने वाले मुझसे मिलने आए हुए लेकिन उन की व्यस्तता के कारण शाम तक आफिस में बैठे बैठे ही समय बीत गया | फोन पर लोगों से बात करता | 
एक आशा है कि कुछ फोन पर भी काम होगा| बात करने से बात बनने की बात होती है|
मुझमें कहीं न कहीं एक कवि भी छुपा हुआ है|
एक पंक्ति 
" सड़क के एक छोड़ पर
खड़क गया इस छोड़ पर
मालूम है क्या कर रहा
मालूम करना है कुछ हुआ"

24 दिसम्बर 
आज रविवार है बच्चों से फोन पर बात किये और फिर रांची वाले अतिथियों से मिलने अपने आफिस चल दिए| बीच में  वीज़ा आफिस है वहाँ भी थोड़ा समय दिये|
शाम में तीन बजे मुलाकात हुई कृष्णा जी भी आ गए| मिलना हुआ| व्यापारिक बातें हुई| फिर अतिथियों को संध्या आरती देखना था |
मैंने अपनी बाइक दी शाम में 7 बजे वो दोनों घूम कर आ गए| फिर जयंत जी से मुलाकात हुई|
फिर हम सब अपने अपने घर की तरफ चल दिए|
25 दिसम्बर
जय श्रीराम सोमवार का दिन है और यूरोप एवं खाड़ी देशों में नौकरी की नई सूचना मुझ तक आ रही है| दिल्ली की आफिस अब मुझसे संपर्क करने लगी है| मुम्बई की आफिस भी संपर्क में आ रही है|
ठोस काम होने में समय अधिक लगता है|
पासपोर्ट में सुधार के लिए लोग संपर्क कर रहे हैं|
कई लोग पूछते हैं मेरा नंबर 6205234464
लेते हैं और फिर भूल जाते हैं| चूंकि मेरे पास उन का नंबर नहीं होता है|
मैं उनसे संपर्क नहीं कर पाता हूँ| 
आज के दिन हमारे भारत में लोग अंग्रेजों के पर्व को मनाने में आनंद महसूस करते हैं ( क्रिसमस) |
हमलोगों ने गुलामी जो कि है असर तो रहेगा|
26 दिसंबर
मधुबनी से पासपोर्ट के लिए सज्जन पटना जंक्शन पहुँच गए| मैं अपनी आफिस 11:30 तक पहुँच गया||
वे पासपोर्ट सेवा केंद्र में गए और बाहर आए| बताए उनका काम नहीं हुआ| मुझे बहुत दुख हुआ|
शाम तक एक रुपये भी नहीं कमाया| कृष्णा जी बोले मिलने आ रहे हैं और व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके | आफिस शाम 7 बजे बंद कर मैं चर दिया|
आज तो अजीब सी घटना घटी|
पटना आर ब्लॉक के निकट पेट्रोल पंप से आधा लीटर पेट्रोल लिए मात्र 11 किलोमीटर चली मेरी बाइक |
फिर विशाल नाम के एक अंजान शख्स ने टोचन कर मुझे आशियाना तक पहुँचा दिया| 
धन्यवाद विशाल का|
पेट्रोल लेकर मैं अपने रूम चल दिया रात के 12:30 बज रहे थे|
27 दिसम्बर
हरे कृष्ण हरे कृष्ण 
कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम 
राम राम हरे हरे||
आज केवल लोग पूछताछ करते रहे एक रुपये भी नहीं कमाया पासपोर्ट में सेवा के माध्यम से|
आज भी तीन लोगों ने संपर्क किया| भविष्य में वे मुझसे पासपोर्ट या वीज़ा के लिए संपर्क करेंगे|
मोइतुर जी से मुलाकात हुई वे विदेश में प्रोफेसर रह चुके हैं और उन का पासपोर्ट में सुधार करवाना है |
समस्या आ रही है लेकिन सही हो जाएगा|
वे बेतिया से हैं|
बिहार में बी पी एस सी शिक्षक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अपने घर से दूर जाकर प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं|
मेरी छोटी बहन को भी नौकरी हुआ मुंगेर में प्रशिक्षण मिलेगा|2013 से ही वह सरकारी नौकरी के लिए संघर्ष कर रही थी|
वह सब मुश्किलों को सहते हुए नौकरी हासिल की है| 
मेरा जन्म भी मुंगेर में ही हुआ है|
भगवान हमेशा उसे उन्नति प्रदान करें |
आज मुझे मेरे पुराने व्यापार के कंपनी के लोग खोजते हुए पहुँच गए मेरे घर मचहा उलाव बेगूसराय |
2012 से 2020 मई तक किया था रेडिमेड व्यापार 
श्री सुनील जी बहुत ही सज्जन हैं |
मेरा पुराना नंबर चालू नहीं है 9905860227|
यदि व्यापार बंद करने के समय उन का भी सामान वापस चला जाता तो उन्हें यह कष्ट करने की आवश्यकता नहीं होती|
वैसे सभी व्यापारियों का सामान मैंने वापस कर दिया|
इन्होंने सामान को किसी व्यापारी के पास निपटाने की बात कही थी|
मैं रेडिमेड व्यापार बंद होने के *मोदी केयर नेटवर्क मार्केटिंग में रोज़ी रोटी तलाशने लगा*
बहुत कुछ सीखा| 
बस रुपये नहीं कमाया घर से तकरीबन 1.5 लाख रुपये डूबा दिये|
लोग कैसे कैसे होते हैं? यही सीखा|

28 दिसम्बर
सुबह से फोन ही चलाता रहा | आफिस के तरफ गया काम पहले से तैयार था | YOUTUBE SAI TOWER INTERNAL VIDEO SEE HERE CLICK

भोला राम जी को आधार सेवा केंद्र लेकर गया| 
ADHAAR seva kendra location in Patna
आज मिलाकर चौथी बार आया हूँ|
काम हो रहा है|
यहाँ काम करवाने के बाद ललित भवन गए 
ललित भवन पटना पता 
अभी ललित भवन से ताज़ा ताज़ा ब्लॉग लिख रहा हूँ |
पटना में आधार सुधार करवाने की सोच रहे हैं..... 
तो स्वयं करवा सकते हैं तो आइए जाइए का दौर चलता रहेगा| 
और कम खर्च और दौड़ भाग में करना हो तो दिये गये लिंक पर मैसेज कीजिये|

तो मैं आपको बता रहा था आधार में सुधार जन्मतिथि limit cross
सबसे पहले साईं टावर जाना होगा |
अपने साथ कागज़ात रख लिजीए |
कागज़ात आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र बस यही लेकर जाना होता है |
यदि आपको नहीं समझ आऐ तब मुझसे आप वाटस एप पर संपर्क कर सकते हैं|
वहाँ से लौटकर मैं पासपोर्ट सेवा केंद्र 4 बजे पहुंच गया|

एक आवेदन कर्ता मिले समस्या उनके समझ से बाहर की थी|
एक और मिले आधार संबंधित समस्या थी|
अपना संपर्क दिये और यह बता दिये की हम बहुत व्यस्त रहते हैं फोन नहीं कीजिये सिर्फ वाटस एप पर मैसेज कीजिये|
शाम में कैश कस्टोडियन, एरिया ब्रांच मैनेजर और मेकेनिकल इंजीनियर के लिए बात हुई|
फिर चल पड़े लोगों से मिलने|


यह NIOS NATIONAL INSTITUTE FOR OPEN SCHOOLING



एक्सिडेंट से बचने के लिए यह चौपाई वाहन पर बैठने से पहले

चलत विमान कोलाहल होई
जय रघुबीर कहत सब कोई

29 दिसम्बर
राम राम जी🙏

सुबह सुबह का संदेश

Jio नंबर 6205234464 के लिए आपका मौजूदा प्लान Rs 239-1m-1.5GB/D 30-Dec-23 07:47 Hrs को समाप्त हो जाएगा। वर्तमान प्लान की समाप्ति के बाद, यदि आप किसी प्लान के साथ रिचार्ज नहीं करते हैं तो आपकी सेवाएं काम करना बंद कर देंगी।
रिचार्ज करने के लिए https://www.jio.com/selfcare/recharge पर क्लिक करें।
अपना वर्तमान बैलेंस, वैधता, प्लान विवरण और आकर्षक रिचार्ज प्लान जानने के लिए 1991 डायल करें।

यही है सुबह सुबह का संदेश
आज घर से चल दिया | 
आफिस नहीं बेगूसराय 
10 ₹ आटो रिक्शा
65 ₹ जनहित एक्स्प्रेस
9:20 सुबह पाटलिपुत्र स्टेशन से
अभी रेल यत्रा चल रही है|
एक सह यात्री मिले नाम नहीं जानता बढ़िया लोग हैं|
वो सहरसा जा रहे हैं|
हमारे बीच कोरोना काल की बातें हुई| 
भारत में रेल में बढ़ती सुविधाओं पर बात हुई|
सोनपुर में रेल जनहित एक्स्प्रेस रुकी हुई है|
सुनने मिल रहा है
गरम गरम समोसा
20 के चार लिट्टी पकौड़े
पानी बोलियेगा पानी पानी पानी
गरम चाय चाय गरम 
...... 
______________________________
*B.ed 24-26 session*
Haryana-65k
M.P-90k
UP Combined entrance -84k
______________________________

हाजीपुर पहुँच गई रेलगाड़ी यहाँ भीड़ बढ़ गई और मुझे अपनी सीट छोड़कर ऊपर आना हुआ|
महिलाओं के लिए सीट छोड़ना गर्व की बात होती है|
सफर तो कट ही जाएगा मिलजुल कर चलने से यह जिंदगी भी बढ़िया से जी लेंगे|



Bihar student credit card
Food, accommodation and study free
Only for Bihar student
आप सब सादर आमंत्रित 🙇🙇💁💁 हैं इस पुण्य
 काम में

आएं इसे हम सब मिलकर सफल बनाएंगे|

change.org petition for speedy in Shushant Singh case

दिन में 1 बजे बेगूसराय पहुँच गया| फिर 15₹ खर्च कर महिला काॅलेज पहुँच गया| central public school sarvodaya nagar पहुँच गया और अपनी बेटी को लेकर चल दिया | तकरीबन 3 बजे कपसीया चौक पहुँच गया| वहाँ से हम दोनों चल कर घर चले | ई रिक्शा के ड्राइवर ने बहुत कहा पहुँचा देता हूँ 20₹ दीजिये... लेकिन मेरा बजट से बाहर था|
शाम में घर से निकलकर बहुत दिनों बाद साइकिल चलाते हुए बेगूसराय बज़ार गये| 

दिलीप सिंह से मुलाकात हुई | बातें हुई| वहाँ से टेढ़ीनाथ मंदिर माँ वस्त्रालय में मिलना हुआ| फिर अपने जीजा जी से मिले| बहन से मिलकर वापस टाउनशिप पहुँच गये| संतोष जी से मुलाकात हुई|

माँ और पिताजी के साथ बिल्कुल समय नहीं बिताये मुझे दुख हुआ|
30 दिसम्बर
आज कोई काम नहीं हुआ बस बातें हुईं| यात्रा हुई|
सुबह पटना से फोन आने पर 7:30 में हम सब जगे |
पिताजी मेरे फौज में रहे हैं अपनी जीवन वहीं समर्पित कर दिये| सब काम आज भी वो स्वयं कर रहे हैं|
मुझे सिर्फ दुख हो रहा है| मैं 40 साल का हूँ न अपने लिए न बच्चों के लिए न अपने परिवार ( माँ, पिताजी और पत्नी) के लिए कुछ कर पा रहा हूँ|

सिर्फ पछतावा आ रहा है| हाथ से लगभग सबकुछ निकल रहा है|
हे शिव शंकर, मैया पार्वती कुछ बुद्धि एवं सदगुण दीजिये| 
ताकि मैं अपने परिवार एवं कुटुबं के बीच थोड़ी सी भी जगह बना सकूँ|
कोशिश कर रहा हूँ न जाने कहाँ भूल हो रही है| कुछ मैं स्थान अपना नहीं बना पा रहा हूँ|
मैं और मेरे दोनों बच्चे राज्यरानी रेलगाड़ी से बेगूसराय से पटना पहुँच गए|
बेगूसराय से पटना आने के क्रम में बहुत सी घटनाएं बीत गयी|
 रेल सफर के बाद पहुँच गए पटना जंक्शन महावीर मंदिर में भगवान जी को प्रणाम कर आगे बढ़े जी पी ओ गोलंबर |
वहाँ से सी एन जी हरे रंग की बस से हम तीनों चल दिये सगुना मोड़ मात्र 51/- कुल खर्च हुआ|
फिर पैदल अपने किराये के मकान में न्यू ताराचक|

31 दिसम्बर 2024
जय श्री राम
सुबह से पछुआ हवा चल रही थी|

4 जनवरी 
आज हम सब की बहुत देर से नींद खुली| चलना था मुझे और मेरे बच्चों को बेगूसराय लेकिन मैं नहीं गया| इमिग्रेशन का काम करवाना था| मैं उन सबको पटना जंक्शन बाइक एवं आटो रक्शा  से लेकर पहुँच गया| राज्य रानी में यात्रा के लिए | एक जन का 75₹ टिकट किराया| मेरी मुलाकात अमरजीत सिंह जी से हुई ये बेगूसराय से हैं रेलवे में इनका ठेका चलता है|
प्लैटफॉर्म से बाहर आया तो महावीर मंदिर के पास एक भव्य सज़ा हुआ गाड़ी देखा|
अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया|
शाम 6 बजे तक सभी बेगूसराय पहुँच गए| रेलवे पथ पर मरम्मत का काम चलने के कारण |
कोई काम नहीं हुआ आफिस में|
5 जनवरी
यह मैं 11 जनवरी को लिख रहा हूँ तो जो कुछ याद है वही लिख पाऊँगा| मेरी पत्नी आज बेगूसराय से राज्य रानी एक्स्प्रेस ट्रेन से वापस आ रही थी पटना के लिए| गाड़ी समय से चली| पटना पहुँच भी गई| मैं उस समय पटना जंक्शन के पास ही था |
वह बता रही थी कि भीड़ कम नहीं हुई बेगूसराय से पटना तक खड़े ही आना पड़ा|
(***** हम सब अब ऐसे समाज में जी रहे हैं जहाँ पुरुष महिलाओं को सम्मान नहीं देते) 
आज मुलाकात हुई पटना जी पी ओ में काम कर रहे बंगाल के मूल निवासी बचपन से ही वे मुजफ्फरपुर में रहे|
वे चिंतित थे भारत सरकार एवं भारतीय जनता की सरकारी आफिस में व्याप्त सुस्ती और भ्रष्टाचार के लिए| 
जिस का पूरा लाभ मिल रहा है प्राइवेट कंपनियों एवं कारपोरेट जगत के लोगों को|

(**** हम सब में भ्रष्टाचार व्यापत है 2% से लेकर 60% तक) 
पासपोर्ट एवं वीज़ा से संबंधित कोई काम नहीं हुआ |

     
10 जनवरी
सुबह शौचालय से निकला अभी पत्नी के लिए चाय चढ़ाया ही था कि गाँव से मधु काका जी का फोन आ गया| मैं बिना कुछ खाये मोटरसाइकिल लिया और सुबह 8:10 में अपने किराए के मकान से चला पटना जंक्शन की तरफ पटना धनबाद इंटरसिटी के लिए जो कि 8:30 सुबह में रोज चलती है पटना से|
                                                                             यह मेरे गाँव बड़हिया के जम़ीन का रसीद का फोटो काॅपी है|
कोई पाल सिंह नाम के दबंग आदमी जो कि मेरे ही गाँव के टिक्कर सिंह के आदमी रहे हैं | 
अपना बता रहे हैं |
सी ओ साहब हमारे पास जो अंग्रेजों के समय का दस्तावेज नहीं मान रहे हैं|
मैं तो नहीं था जनता दरबार में लेकिन 27 जनवरी के जनता दरबार में मैं और मेरे पिता जी दोनों रहेंगे|
शायद पिताजी न हों  जनता दरबार   में वे अस्वस्थ रहते हैं|
मैं अवश्य रहूँगा|
****उतना जमा पूंजी नहीं है कि खरीद किया जाए जमीन तो जो है उसे बचाने का पूरा प्रयास हो |



11 जनवरी
आज मैं अपने वर्तमान पता ग्राम मचहा पोस्ट उलाव थाना सिंघौल जिला बेगूसराय राज्य बिहार देश भारत पिन कोड 851134 जा रहा हूँ |
दानापुर से 5:25 सुबह वाली रेलगाड़ी से हथीदह फिर वहाँ से बेगूसरायमैं बेगूसराय पहुँच गया| यहाँ ललित जी से मिला|
| जमीन के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास| 
उन्होंने बताया कि मेरी पैतृक संपत्ति का जानकारी लखीसराय रिकॉर्ड कक्ष या फिर मुंगेर में मिलेगा|
फिर बेगूसराय कचहरी में उनसे मिलने के बाद चल दिया जमीन खरीद बिक्री के बारे में समझने के लिए सहदेव जी के पास|
कुछ समय वहाँ बिता | 
अपने भांजे एवं भांजी से मिलने के बाद मैं बेगूसराय बाज़ार गया| वहाँ पुराने लोगों से मिला| वहाँ से मैं घर चल दिया | अगले दिन लखीसराय जाने का तय हुआ|
12 जनवरी
आज का दिन तय घटना के अनुसार तैयार हो कर चल दिया बड़हिया के लिए| कुहासा ही कुहासा |
किसी तरह जीरो माइल पहुँच गया 20 रुपये में| वहाँ एक बाइक चालक का साथ लेकर हथीदह चला|
विक्रमशिला एक्स्प्रेस ट्रेन से बड़हिया अपने मधु काका जी से मिल कर | जल्द से बड़हिया स्टेशन गया| वहाँ गाँव के परिचित लोग मिले मधु काका जी का बेटा भी मिला लेकिन उन्हें मुझसे कोई मतलब नहीं था|  दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी गाड़ी आइ और हम चल दिए लखीसराय| 
डुमरी स्टेशन पर रेलगाड़ी रुकी एक यात्री का मोबाइल चोरी हो गया|
लखीसराय पहुँच गया थोड़ी देर में| 
पहले रजिस्ट्री कचहरी गया| वहाँ जो जमीन का काग़ज़ कैथी भाषा में पढ़ने वाले थे वो नहीं आए |
मैं चला गया महादेव कचहरी के तरफ जो कि स्टेशन के तरफ खास महल के पास| वहाँ देखा जमीन सर्वे का काम होता है|
बड़हिया में जमीन सर्वे शुरू होगा होली के बाद|
वहाँ से चल दिया रिकॉर्ड रुम जहाँ जमीन का खतियान मिलता है जमुई मोड़ पर|
वहाँ पहले एक दलाल से मुलाकात हुई वह एक खतियान का ऊपर करने का खर्च 800/-₹  मांग रहा था| उसे मैं सब कागज दिया एवं एडवांस भी दिया |
मेरा मन मान नहीं रहा था|
मैं चल दिया कोर्ट कचहरी तरफ सुरक्षा अधिकारी से बात किया वो बताए कि सामने वाले गेट से कोर्ट से बाहर में जमीन का रिकॉर्ड मिलेगा|  मैं वहाँ गया| पूछते हुए| पहुँच गया और वहाँ बड़ा बाबू जी से मुलाक़ात हुई उनसे अपनी बात की वो बोले आप दलाल के चक्कर में क्यों फंस गए|
आइये यहाँ हो जाएगा आप का काम|
मैं जल्द ही फोन कर मना कर दिया| मेरे 100 ₹ बर्बाद हो गई| और मात्र  2000/-₹ चार खतियान का लगा| 5₹ फाॅर्म का दाम 10₹ का सरकारी टिकट लगा|
वहाँ जो एक कर्मचारी जो थे उन का संबंध बड़हिया से है|
उन्होंने बताया कि रात में विशेष बात होगी|
कोशिश हुई बात करने की लेकिन काम की बात नहीं हुई|

13 जनवरी

मैं बेगूसराय में ही था वहाँ अपनी बेटी मिलकर आने के बाद मैं चल दिया पटना के तरफ राज्य रानी एक्स्प्रेस ट्रेन से | पटना पहूँचा अपने किराये के घर| आराम किया| सोमवार से शनिवार रेल यात्रा रोज़ मैं थक गया था| 
सिर्फ बातें हुई काम कुछ नहीं हुआ|
14 जनवरी
आज रविवार है पटना में लोगों से मिलने का सिलसिला शुरू हुआ | वियतनाम से मैसेज आया| ओ पी शर्मा जी फोन पर बात किये |
मैंने भी अपने सहयोगियों से काम के प्रगति के सिलसिले में बात की|
फिर लोगों से मिलने के काम में लग गया| इस मिलने के क्रम में 225₹ कमाया ***** 
यह सुनकर बहुत सारे लोग आश्चर्य करते हैं कि कैसे? 
भाई यह राज़ को राज़ ही रहने देना चाहता हूँ|
15 जनवरी
आज का दिन बहुत भागमभाग पहले बेगूसराय जाना है वहाँ से बड़हिया जाना है|
लेकिन क्या बताऊँ ऐसा हो गया कि पूरा मेहनत पर पानी फिर गया|
आज 18 फरवरी है मैं इतने दिनों से कुछ भी नहीं लिख पा रहा था की बहुत व्यस्त था जीवन में परेशानियां जब आती है तो लोग कुछ काम नहीं कर पाते सारा ध्यान इस परेशानी से बाहर निकलने में चला जाता है|


Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account