आप सोंच रहे होंगे की हरीगढ़ कहाँ है उत्तर प्रदेश में जिसे अलीगढ़ कहा जाता है वह हरीगढ़ है यहाँ के वासी बहुत अच्छे हैं मैं बस अड्डे के पास ठहरा और 3/03/2021 को नई दिल्ली के लिए चला रेलगाड़ी में बैठ गया क्या खास बात एवं घटना हुई मेरी खुशी का ठिकाना न रहा जब 1/03/2021 को मैं गांधी पार्क में सुबह टहलने गया तब जिम देखा ऐसा पहली बार हुआ लोग को कसरत करते देख खुशी हुई मेरी मित्रता भी हुई पार्क के बाहर श्री सुरेन्द्र सिंह जी से जो अंकुरित चना मूंग सबों को सुबह के नाश्ते के रूप में सेवा देते हैं श्रीमती शालिनी जी एवं श्रीमान श्याम शर्मा जी का शादी की सालगिरह थी जो मुझे 2/03/2021 को मालूम हुआ उनके घर पर "मोदी केयर मैजिक कार्नर" का शुभारंभ किया और क्षेत्रीय सज्जनों ने बताया कि यह हरीगढ़ है "आप भी इसे हरीगढ़ की पुकारा करें"