निमंत्रण देने की सीख
आप लोगों को अगर यह नहीं बता पाते हैं कि आप क्या करने जा रहे हैं तो इसका अर्थ है कि आप भटक गए हैं|
- जार्ज शल्त्ज़
"आप समझ रहे हैं ऊपर के कथन आपसे क्या करने जा रहे हैं| "
प्रेम तथा विवाह
काॅन्टेक्टिंग तथा इनवाइटींग = प्यार तथा शादी
शादी से पहले आप किसी को डेट पर क्यों ले जाते हैं? ताकि आप उसके बारे में और अधिक जान सकें तथा यह पता लगा सकें कि सामने वाले व्यक्ति में आपका जीवन साथी बनने योग्यता है भी या नहीं?
और अगर आप यह पाते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपका जीवन साथी बनने के योग्य है तो आप उसके समक्ष विवाह प्रस्ताव रखते हैं, क्या मैंने गलत कहा?
ठीक हमारे "नेटवर्क" बिज़नेस में ऐसा ही होता|
" यहाँ हम काॅन्टेक्टिंग के द्वारा यह पता लगाने का प्रयास करते हैं कि क्या सामने वाला ( प्रोस्पेक्ट)
अपने जीवन में कुछ ढ़ूंढ़ रहा है?
यदि हाँ तो हम उसे इनवाइट ( आमंत्रित) करके निर्धारित किए गए स्थान तथा समय पर प्लान दिखाते हैं|
# सूची तैयार करना
जब जब आप अपने घर में कोई पार्टी🎉🍻🎈, समारोह का दिन तय करते हैं |
तब तब आप सूची बनाते हैं|
@₹ याद रखें यह " नेटवर्किंग " व्यवसाय लिस्ट बनाने से शुरू होता है तथा लिस्ट बनाने पर ही खत्म होता है |
# प्रभावशाली निमंत्रण
एक बार यह तय हो जाने पर कि सामने वाला बिजनेस योजना देखने की योग्यता रखता है तो उसे होम मीटिंग, one-on-one अथवा ओपन मिटिंग में बिज़नेस प्लान देखने के लिए आमंत्रित किया जाता है|
#लक्ष्य पर नज़र जमाए रहें
यहाँ आपका एक मात्र लक्ष्य है कि बिज़नेस प्लान के लिए स्थान तथा समय तय करना, न कि फोन पर ही बिज़नेस प्लान समझाना!
Comments
Post a Comment