हमारे सपने

आप का सपना क्या❓ है? 
यह बात तो तय है कि हम सभी के जवाब भी अलग-अलग ही होंगे | बहुत से लोगों का सपना एक सा हो सकता है | परंतु इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम सभी अलग, विशेष तथा महत्वपूर्ण हैं |

यह बात आप समझ रहे हैं  
हम सभी को अपने तथा अपने परिवार के लिए  स्वतंत्रता एवं सुरक्षा जरूरी है |

हम सभी को आवश्यकता से अधिक समय एवं धन की आवश्यकता है |

हम सभी को भरपूर स्वास्थ्य एवं खुशियों की जरुरत है |

उत्साहजनक, मनोरंजक एवं महत्वपूर्ण कार्य करने में हम सभी की दिलचस्पी है |

स्वयं की मदद करते हुए हम मदद खोज रहे लोगों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं |

संक्षेप में कहा जाए तो हमें वह सब करना है जो हम नहीं कर रहे केवल सोच कर रुक जाते हैं |

वास्तविकता तो यही है कि हम सभी उन वस्तुओं का आनंद लेने की चाहत रखते हैं, जिन्हें रुपये - पैसे  से खरीदा जा सकता है |


" क्या❓ आपके जीवन में यह सब बात सही है, है न? 

धन्यवाद🙏
शेष आगे...... 


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account