लोगों से संवाद सेतु स्थापित करना
जो कहा जाता है वह इतना महत्वपूर्ण नहीं है
Amazon Prime
जितना की वह जिसका पालन किया जाता है |
नेटवर्क मार्केटिंग से पहले मैं बीमा बेचने का काम करता था | परंतु इसके लिए मुझे एक चीज जो सबसे पहले सीखनी पड़ी, वो यह थी कि
Amazon Prime
" लोगों से संवाद- सेतु कैसे स्थापित किया जाए |"
मैंने लोगों से कभी नहीं कहा कि यह पाॅलिसी आपको 200 डाॅलर में पड़ेगी, या 200 डाॅलर का बिल आपको मेल से भिजवा दिया जाएगा |
मैंने यह कहना सीखा - आपका मासिक प्रीमियम
( किश्त) मात्र 200 डाॅलर रहेगा |
क्या आपको नहीं लगता कि अपनी तथा अपने परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए यह एक बहुत ही छोटा सा निवेश है?
सफल एजेंटस को यह पता होता है कि कब, क्या और क्यों कहना है |
" हर वो जो संवाद - सेतु बनाने की कला सीखते हैं
वो अपने व्यवसाय में सफल होने की गारंटी तय करते हैं | "
- संदीप कुमार, स्वतंत्र सलाहकार
Comments
Post a Comment