योग्यता की कसौटी के चार चरण

पहला चरण: असली चाहत का पता लगाना


1) क्या मैं आपसे एक सवाल पूछ सकता हूँ - यदि समय एवं धन की बाधा न हो तो आप क्या करना पसंद करेंगे ? 

2) ऐसी कौन सी चीज है जिसे करना आपको सबसे अधिक पसंद तो है 
                          परंतु
अपने वर्तमान व्यवसाय के चलते नहीं कर पा
 रहे हैं ? 


3) वर्तमान व्यवसाय के चलते क्या आप वह सब कर पाते हैं जो करना आपको अच्छा लगता है? फिर क्या, क्यों, कौन, कहाँ, कैसे वाले सवाल पूछें,  
जैसे - आप क्या करना पसंद करते हैं  ? 
आपको कहाँ घूमना अच्छा लगता है? 
कौन सी कार आपको अधिक पसंद है  ? 

आदि- आदि

दूसरा चरण : गंभीरता की जांच करना

1) मैं हमेशा से ही सोचता रहा हूँ कि आप  उत्साही एवं महत्वाकांक्षी व्यक्ति हैं, मेरा ऐसा सोचना गलत तो नहीं? क्या यह कहना सही नहीं होगा कि आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त आय के किसी अन्य साधन की तलाश में हैं? 

2) जैसा कि आपने कहा आपको................. बहुत पसंद है, क्या इसके लिए आप एक ऐसे व्यवसाय में अपना अतिरिक्त समय एवं प्रयास डालने को तैयार हैं ताकि आप.......... हासिल कर सकें? 

तीसरा चरण : प्रतिबद्धता के स्तर का निर्धारण
1) जब वे स्वीकार कर लें कि वर्तमान व्यवसाय के माध्यम से उनके सपने साकार होने मुश्किल हैं तथा यह भी कि वे अपने सपने के लिए अतिरिक्त श्रम करने को तैयार हैं तो उनसे पूछें - यदि आपको अपने साकार करने का एक अच्छा मौका मिल जाए तो आप प्रति हफ्ते कितने घंटे काम करने को तैयार हैं, दो, पांच, या फिर दस घंटे? 

चौथा चरण : क्या कोई अन्य विकल्प मौजूद है? 
1) यदि उम्मीदवार के जवाबों में स्पष्टता नजर न आए तो पहले, दूसरे तथा तीसरे चरण को दोबारा दोहराएं  |
2) अब एक आखिरी सवाल - क्या अपना सपना साकार करने के लिए आपके पास कोई अन्य विकल्प मौजूद है? जैसे कि आपकी लाॅटरी लगने वाली हो? या फिर आपके दादाजी या ससुर अपनी करोड़ों की संपत्ति आपके नाम करने वाले हों? 
( मुस्कुराते हुए) ! 


यदि जवाब में वे ' ना' कहें तो इसका अर्थ यह हुआ कि वे स्वीकार कर रहे हैं कि अपना सपना साकार करने के लिए आप उन्हें अपनी व्यवसायिक योजना दिखा सकते हैं |

       * वचन*
यह मेरा व्यवसाय है, इसे मैं अपनी शर्तों पर चलाऊँगा, न कि अपने उम्मीदवार के शर्तों पर! 


Comments

Popular posts from this blog

मेरा परीचय /𝗠𝗬 𝗜𝗡𝗧𝗥𝗢𝗗𝗨𝗖𝗧𝗜𝗢𝗡 +916205234464

लोगों से संपर्क करें

My Bank Account