कड़वा सच
जीवन में तो बहुत अनुभव मिले हैं मुझे लेकिन आज सुबह-सुबह कड़वे सच से सामना हुआ |
मेरे वाॅटस एप पर एक संदेश आया |
एक मेरे पड़ोसी हैं जो मेरे पटना स्थित आवास पर आए 2 महीने पहले |
मुझसे पहले उन्होंने मेरे काम के बारे में पूछा सारा ब्योरा लिया...
मेरे साथ रहे रात भर ...
सुबह तक में निश्चय किया कि संदीप जी के साथ काम करना है और फिर वह चले गए |
इधर उधर से जानकारी इकट्ठा करने लगे की कैसे होता है विदेश में नौकरी भेजने का काम ?
कैसे होता है तो उनका ध्यान गया केवल एक ही और किस तरह से विदेश में ले जाकर लोगों को ठगा जाता है हद हो गई और अब वह मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं मनमाड में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी जितना भी नकारात्मक संदेश होता है वह मुझे भेजते हैं यही है कड़वा सच
आप सबों से विनम्र निवेदन है कि ऐसे लोगों से कृपया दूरी बनाए रखें |
Comments
Post a Comment